मुंबई के बलार्ड पीयर इलाके में मौजूद एक्सचेंज इलाके में सुबह करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई जिसकी वजह से इमारत की तीसरी मंजिल जलकर खाक हो गई. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया लिया है.
आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह बिल्डिंग मुंबई के बलार्ड पीयर इलाके में है. इसमें 12 सरकारी दफ्तर हैं.