scorecardresearch
 

अमेरिका दौरे पर PM के साथ-साथ कार्यक्रमों में शामिल होंगे अंबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनके सम्मान में होने वाले कार्यक्रमों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल होंगे. मोदी गुरुवार को पांच दिन की यात्रा पर अमेरिका रवाना हुए.

Advertisement
X
Mukesh ambani with Narendra Modi
Mukesh ambani with Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनके सम्मान में होने वाले कार्यक्रमों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल होंगे. मोदी गुरुवार को पांच दिन की यात्रा पर अमेरिका रवाना हुए.

 

भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में कार्यक्रम होने हैं. इन कार्यक्रमों में भारत की ओर से एक व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा लेगा, जिसमें मुकेश अंबानी भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि अंबानी पिछले महीने मोदी के साथ जापान दौरे पर गए व्यापार प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हो पाए थे. हालांकि तब गैस कीमत के मुद्दों पर उनके सरकार से नाराज होने की अटकलों ने भी जोर पकड़ा था.

 

अमेरिका में भारत के राजूदत एस जयशंकर 28 सितंबर को प्रधानमंत्री के सम्मान में डिनर आयोजित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, अंबानी भी इसमें शामिल होंगे. डिनर समारोह में भारतीय अमेरिकी तथा भारतीय मूल के लोग शामिल होंगे.

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया 30 सितंबर को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) की ओर से मोदी के सम्मान में होने वाले समारोह में भी मौजूद होंगे. यह समारोह वाशिंगटन डीसी के एंड्रयू मेलोन ऑडिटोरियम में होगा. रिलायंस का अमेरिका में बड़ा व्यवसाय है. रिलायंस अमेरिका को ईंधन की बिक्री करती है जबकि अमेरिका में उसकी तीन शेल गैस संपत्तियां हैं. इन संपत्तियों में कंपनी की दो अरब डॉलर का निवेश करने की योजना है. अमेरिकी शेल गैस के बाजार में प्रवेश करने के बाद से कंपनी ने वहां 7.3 अरब डॉलर का निवेश किया है.

Advertisement
Advertisement