प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनके सम्मान में होने वाले कार्यक्रमों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल होंगे. मोदी गुरुवार को पांच दिन की यात्रा पर अमेरिका रवाना हुए.
Today
we commit ourselves to Make India, a call that was
given by our beloved PM on Independence Day: Mr.
Mukesh Ambani
— PMO India
(@PMOIndia) September 25, 2014
भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में कार्यक्रम होने हैं. इन कार्यक्रमों में भारत की ओर से एक व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा लेगा, जिसमें मुकेश अंबानी भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि अंबानी पिछले महीने मोदी के साथ जापान दौरे पर गए व्यापार प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हो पाए थे. हालांकि तब गैस कीमत के मुद्दों पर उनके सरकार से नाराज होने की अटकलों ने भी जोर पकड़ा था.
India is
blessed with a leader whose unique leadership quality
is that he dreams & does and motivates a billion
Indians: Mr. Mukesh Ambani
— PMO
India (@PMOIndia) September 25, 2014
अमेरिका में भारत के राजूदत एस जयशंकर 28 सितंबर को प्रधानमंत्री के सम्मान में डिनर आयोजित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, अंबानी भी इसमें शामिल होंगे. डिनर समारोह में भारतीय अमेरिकी तथा भारतीय मूल के लोग शामिल होंगे.
Your
interactions in Japan and China & anticipation of
USA visit has created a very positive environment:
Mr. Mukesh Ambani to PM
— PMO India
(@PMOIndia) September 25, 2014
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया 30 सितंबर को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) की ओर से मोदी के सम्मान में होने वाले समारोह में भी मौजूद होंगे. यह समारोह वाशिंगटन डीसी के एंड्रयू मेलोन ऑडिटोरियम में होगा. रिलायंस का अमेरिका में बड़ा व्यवसाय है. रिलायंस अमेरिका को ईंधन की बिक्री करती है जबकि अमेरिका में उसकी तीन शेल गैस संपत्तियां हैं. इन संपत्तियों में कंपनी की दो अरब डॉलर का निवेश करने की योजना है. अमेरिकी शेल गैस के बाजार में प्रवेश करने के बाद से कंपनी ने वहां 7.3 अरब डॉलर का निवेश किया है.