रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी ने स्टील किंग एल एन मित्तल को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं. मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 20.8 अरब डॉलर है. बिजनस मैगजीन फोर्ब्स ने सूची जारी कर इसका खुलासा किया है.
सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे नंबर पर एल एन मित्तल हैं, जिनका नेट वर्थ 20.5 अरब डॉलर है, जबकि मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी 12.5 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ सूची में तीसरे नंबर पर हैं.
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल चलाने वाले सुनील मित्तल 7.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे नंबर हैं. जबकि डीएलएफ के चेयरमैन के पी सिंह 7.8 अरब डॉलर के साथ अमीर हिंदुस्तानियों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं.
फोर्ब्स का कहना है कि भारत के टॉप 40 अमीरों की नेटवर्थ एक साल में 60 फीसदी गिरी है. इसकी सबसे बड़ी वजह शेयर बाजार में आई गिरावट है. भारतीय शेयर बाजार एक साल में 48 फीसदी नीचे आया है. साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी से भी इनकी संपत्ति कम दिखती है क्योंकि ये सूची जायदाद को डॉलर में आंकती है. डॉलर के मुकाबले रुपया एक साल में 24 फीसदी कमजोर हुआ है. इन 40 लोगों की कुल संपत्ति पिछले साल 351 अरब डॉलर थी, जो इस साल घटकर 139 अरब डॉलर रह गई है.
भारत में जिन अमीरों को पिछले साल की आर्थिक हलचल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है उनमें यूनिटेक के रमेश चंद्रा हैं, जिनकी नेटवर्थ 91 फीसदी घटी है. जिन नए लोगों को इस सूची में जगह मिली है, उनमें रिटेलर मिकी जगतियानी, दिवी लैब के मुरली दिवी और आकृति सिटी के हेमंत शाह शामिल हैं.