बीती रात एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया. घटना मुगलसराय रेलवे स्टेशन की है, जहां से नई दिल्ली-पटना राजधानी सुबह करीब तीन बजे रवाना हुई. ट्रेन के रफ्तार पकड़ते ही इंजन खुलकर आगे निकल गया और बाकी बोगियां पीछे रह गईं.
दो घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को बोगी से जोड़ा गया. राजधानी एक्सप्रेस सुबह साढ़े छ: बजे फिर रवाना हुई, लेकिन हैरान कर देने वाली लापरवाही यह कि दो-तीन स्टेशन पार करते ही सकलडीहा में इंजन एक बार फिर खुल गया. पटना-राजधानी ट्रेन सकलडीहा में घंटों खुलने का इंतजार करती रही. उसे आगे रवाना करने के लिए दूसरा इंजन जोड़ा जा रहा है.