सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह इस साल के अंत तक 3 जी सुविधायुक्त मोबाइल बाजार में उतार देगी.
एमटीएनएल के तकनीकी निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि दिल्ली और मुंबई में 7 लाख 75 हजार 3 जी लाईनों के लिए टेंडर जल्द आमंत्रित की जाएगी. माना जा रहा है कि यह निविदा करीब पांच अरब रुपये की होगी.
दिल्ली के लिए उपकरण, दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी मोटोरोला से और मुंबई के लिए अल्काटेल-आईटीआई से खरीदे जा रहे हैं. दिल्ली में 3 जी सेवा का परीक्षण अगले दो महीनों में शुरू होगा जबकि मुंबई में यह सेवा अगले साल की पहली तिमाही में शुरू की जाएगी.