scorecardresearch
 

MTNL नहीं पचा पा रहा गोडसे-तैमूर का सच, ट्वीट पर हुई फजीहत

सरकारी टेलिफोन कंपनी MTNL (महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड) के ट्विटर अकाउंट से कुछ ऐसा ट्वीट किया गया, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स की नजर गई.

Advertisement
X
ट्वीट पर ट्रोल हो गया MTNL
ट्वीट पर ट्रोल हो गया MTNL

सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी टिप्पणियां आती रहती हैं जिनपर बवाल मचता रहता है. गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. सरकारी टेलीफोन कंपनी MTNL (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) के ट्विटर अकाउंट से भी कुछ ऐसा ट्वीट किया गया, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स की नजर गई. एक व्यक्ति ने ट्वीट किया कि आज मुसलमान अपने बच्चों का नाम तैमूर रख रहे हैं. जिसपर MTNL ने लिखा कि सच को पचाना मुश्किल है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आज हिंदू गोडसे के समर्थन मात्र से डर जाते हैं, जबकि मुसलमान अपने बच्चों का नाम तैमूर रख फक्र करते हैं’. सोशल मीडिया पर इसपर कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग MTNL को ही ट्रोल कर रहे हैं. ये ट्वीट गुरुवार सुबह 11.43 बजे किया गया था.

 

Advertisement

कुछ ट्विटर यूजर लिख रहे हैं कि क्या आजकल गोडसे MTNL से ही सच पढ़ रहा है क्या... तो वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि लगता है BJP की IT सेल ट्वीट करने से पहले अकाउंट को स्विच करना भूल गई. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे ट्विटर अकाउंट हैक होना बताया.

कुमार विश्वास ने भी MTNL के ट्वीट पर आपत्ति जताई. उन्होंने लिखा कि 200 बच्चों की मौत के बाद देश के संचार का सरकारी स्टैंड ? सही लिखा है ऐसे सरकारी “सच को पचाना मुश्किल है”.

br>

 

गौरतलब है कि बीते दिनों मेें सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था. इनमें बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सिंगर अदनान सामी जैसे नाम शामिल हैं. तब कुछ हैकर्स ने अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी थी और पाकिस्तान के समर्थन में ट्वीट किए थे.

गौरतलब है कि तैमूर अली खान, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान के बेटे हैं. जब तैमूर का नामकरण हुआ था तब भी काफी बवाल हुआ था और सोशल मीडिया पर हल्ला मचा था. दूसरी ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर लगातार देश और सोशल मीडिया मेें चर्चा होती रहती है.

Advertisement
Advertisement