scorecardresearch
 

महिला अपराध के आरोपियों को टिकट देने में BJP सबसे आगे, कांग्रेस का तीसरा नंबर: ADR

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्मस (एडीआर) ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक देश में 3 सांसद और 45 विधायक हैं, जिनके ऊपर महिलाओं पर अपराध करने का मामला दर्ज है.

Advertisement
X
रेप के विरोध में प्रदर्शन करती महिलाएं (फाइल फोटो)
रेप के विरोध में प्रदर्शन करती महिलाएं (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जब एक बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप लगा और कठुआ की हृदय विदारक घटना के बाद जब बीजेपी के दो मंत्री समेत कई नेता आरोपियों के समर्थन में उतर आए तो इसकी पूरे देश में निंदा हुई. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेप जैसे अपराध को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन ऐसे तमाम नेता हैं जिनपर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं. जबकि वो सांसद और मंत्री बनकर हमारे लिए कानून बना रहे हैं.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्मस (एडीआर) ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक देश में 3 सांसद और 45 विधायक हैं, जिनके ऊपर महिलाओं पर अपराध करने का मामला दर्ज है. देश में 1580 सांसद और विधायक हैं, जिनके खिलाफ कोई न कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है. कुल 33 फीसदी विधायक और सांसदों के खिलाफ ऐसे मामले हैं.

Advertisement

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में महाराष्ट्र के विधायक सांसद सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. महाराष्ट्र में 12, पश्चिम बंगाल में 11 और आंध्र प्रदेश के 5 विधायकों व सांसदों के खिलाफ महिलाओं के प्रति अपराध के मामले दर्ज हैं.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में बड़ी पार्टियों ने जिन लोगों को टिकट दिए  हैं. उसके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पता चलता है कि बीजेपी इस मामले में सबसे आगे है. बीजेपी ने पिछले पांच सालों में 47 ऐसे लोगों को टिकट देकर विधानसभा और लोकसभा भेजने की कोशिश की जिनके खिलाफ महिलाओं के प्रति अपराध के मामले दर्ज हैं.

दूसरे नंबर पर बीएसपी है. मायावती ने 35 ऐसे लोगों को अपनी पार्टी का टिकट दिया जिनके ऊपर महिलाओं पर अपराध करने के मामले दर्ज हैं. कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. पार्टी ने 24 ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जिनपर महिलाओं के प्रति अपराध के मामले हैं. पिछले पांच सालों में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों ने 26 ऐसे लोगों को टिकट दिया जिनके खिलाफ रेप तक का मुकदमा दर्ज था.

महिलाओं के प्रति अपराध के आरोपी सबसे ज्यादा विधायक और सांसद बीजेपी के हैं जिनकी संख्या 12 है. दूसरे और तीसरे नंबर पर शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस है, जिनकी संख्या क्रमशः 7 और 6 है.

Advertisement

रेप के आरोपी नेता सिर्फ पार्टियों के टिकट पाते हों ऐसा नहीं है. रेप के आरोपी तीन नेता तो माननीय विधायक बने हुए हैं. इनमें गोनुगंटाला सूर्यनारायणा जो तेलगु देशम पार्टी के टिकट पर आंध्र प्रदेश में जीते. दूसरे ऐसे विधायक हैं जेठाभाई जी अहीर जो गुजरात से बीजेपी के टिकट पर 2017 में विधायक बने. रेप के मुकदमा दर्ज होने के बावजूद विधायक बनने वाले तीसरे नेता बिहार के गुलाब यादव हैं जो आरजेडी ने टिकट पर 2015 में विधानसभा पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement