राजगढ़ जिला अपराध शाखा के दल ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे चोरी की ग्यारह मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नरसिंहगढ़ निवासी कैलाश वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि बीनागंज के देवेन्द्र मीणा और चाचाखेड़ी ग्राम निवासी निरंजन मीणा को चोरी की पांच-पांच मोटरसाइकिल बेची है.
पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों से 10 मोटरसाइकिल और आरोपी कैलाश से एक मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद की गई मोटरसाइकिल की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई है. सभी वाहन राजधानी भोपाल के आसपास से चोरी किए गए थे.