रियल इस्टेट से जुड़े बैंक ऋण मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भोपाल और नागपुर में लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापा मारा.
सीबीआई के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद की एम पी नगर भोपाल शाखा के प्रबंधक, तिरूपति बिल्डर, प्रखर बिल्डर, एस एस कन्स्ट्रक्शन, अदिति कन्सट्रक्शन, श्री सांई लक्ष्मी होम्स एवं अन्य के खिलाफ गत एक दिसंबर को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरोप है कि बैंक प्रबंधक ने इन बिल्डरों एवं अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और पांच जून 2009 से 29 सितंबर 2010 के बीच फर्जी वेतन पर्चियों एवं बढ़ी हुई निर्माण लागत के फर्जी दस्तावेज, आयकर रिटर्न एवं अन्य कागजातों के आधार पर 3. 18 करोड़ रुपये से अधिक का मकान ऋण मंजूर किया.
इसके लिए बैंक प्रबंधक ने मंजूरी से पहले निरीक्षण, फाइनेंस किए जाने वाली संपत्ति की पुष्टि किए बिना ऋण मंजूर किया और उसका वितरण भी कर दिया. स्वीकृत योजना के मापदण्ड तथा बिल्डर ने बिक्री अनुबंध के आधार पर निर्माण नहीं किया था.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीबीआई भोपाल के विशेष न्यायाधीश से तलाशी वारंट प्राप्त कर बैंक प्रबंधक एवं अन्य व्यक्तियों के भोपाल एवं नागपुर स्थित ग्यारह ठिकानों पर छापा डाला गया, जिसमें कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं और उनकी जांच की जा रही है.