नए मोटर व्हीकल एक्ट पर देश के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. अब भारतीय युवा कांग्रेस ने मोटर व्हीकल अधिनियम के संशोधित प्रावधानों के खिलाफ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है.
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के दौरान बेहद उग्र नजर आए. कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए नारा लगा रहे थे. इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पास ही रखे एक स्कूटर को उठा लिया और कुछ देर तक हवा में ही लटकाए रखा.
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तभी कार्यकर्ताओं ने स्कूटर को पुलिस बैरिकेड के पास नीचे गिरा दिया. इस दौरान पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को पीछे हटने के लिए कहती रही. यूथ कांग्रेस के सदस्य भारी संख्या में नितिन गडकरी के आवास के बाहर पहुंचे हैं और लागातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
#WATCH Delhi: Indian Youth Congress (IYC) holds protest outside the residence of Nitin Gadkari, the Union Minister of Road Transport & Highways, against the amended provisions of the Motor Vehicle Act. pic.twitter.com/OJawhb1OHL
— ANI (@ANI) September 11, 2019
नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद पूरे देश में यातायात नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं है. नए ट्रैफिक नियमों पर विपक्षी पार्टियों समेत आम जनता भी नाराज है. हालांकि इन नए नियमों से लोगों में जागरूकता बढ़ी है.
सख्त नियमों पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने हाल ही में aajtak.in से कहा था कि बांद्रा वर्ली सी लिंक पर ओवरस्पीडिंग के लिए उन्होंने भी जुर्माना देना पड़ा. नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे मेरे घर पर चालान मिला और मैंने जुर्माना भरा. इन नियमों से जागरूकता बढ़ेगी.
पिछले कुछ दिनों में देश से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जो हैरान करने वाले हैं. कहीं किसी बाइक वाले का 23 हजार का चालान कटा है तो किसी ऑटो वाले को 59 हजार रुपये भरने पड़े हैं. दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक चालान काटकर लाखों रुपये वसूल कर लिए हैं.