लगता है अधिकांश कांग्रेसी समलैंगिक है इसलिए समलैंगिकता का समर्थन कर रहे हैं. ये कहना है बाबा रामदेव का. उनसे जब लोकसभा चुनावों में केजरीवाल के संभावित प्रदर्शन करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि संसद में दो-चार तो झाड़ू लगाने वाले भी चाहिए. योग गुरु रामदेव ने फरीदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही. लोकपाल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अन्ना जी सही कह रहे हैं कि पहले एक बार लोकपाल पास तो जाए अमेंडमेंट तो होते ही रहेंगे.
दिल्ली में सरकार बनाने के मुद्दे पर उन्होंने केजरीवाल से सरकार बनाने के बारे में कहा. उन्होंने कहा कि आप पार्टी जिन मुद्दों पर चुनाव लड़कर जीती है उनको सच करके दिखाए वो इससे भाग क्यों रहे हैं. उनके मुताबित अब तो केजरीवाल की शर्तों पर कांग्रेस ने भी समर्थन दे दिया है तो केजरीवाल को सरकार तो बनाना ही चाहिए.
काले धन के मुद्दे पर उन्होंने फिर कांग्रेस सरकार को घेरा लेकिन काले धन के मालिकों पर कार्रवाई क्या हो इस बात को वो टाल गए.
नरेंद्र मोदी के पक्ष में बाते करते-करते रामदेव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में कांग्रेस का बहिष्कार होना चाहिए. उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि कांग्रेस के साथ बैठने वाले गद्दार कहलायेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को तो समुद्र में डूब मरना चाहिए.
रामदेव ने कहा, ‘अब कांग्रेस का बहिष्कार होना चाहिए और जो लोग इनके साथ बैठते हैं उन्हें देशद्रोही कहा जाना चाहिए.’