scorecardresearch
 

NEWSWRAP: सुषमा स्वराज की 'डांट' से बौखलाया पाकिस्‍तान, पढ़ें, सुबह की बड़ी खबरें

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दा 70 साल से इंसानियत पर दाग है और यह अनसुलझा विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी शांति हासिल करने पर असर डाल रहा है.

Advertisement
X
विदेश मंत्री, पाकिस्‍तान (एपी)
विदेश मंत्री, पाकिस्‍तान (एपी)

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. सुषमा स्‍वराज के इस हमले से बौखलाए पाकिस्‍तान ने यूएन में कश्‍मीर का मुद्दा उठा दिया. वहीं जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया है. हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है. पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1- सुषमा स्वराज की 'डांट' से बौखलाया पाकिस्‍तान, UN में उठाया कश्मीर मुद्दा

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. सुषमा स्‍वराज के इस हमले से बौखलाए पाकिस्‍तान ने यूएन में कश्‍मीर का मुद्दा उठा दिया.

2- कश्मीर: आतंकियों ने फिर बनाया पुलिस को निशाना, ग्रेनेड हमले में जवान शहीद

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया है. हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकने के बाद फायरिंग की है. शहीद जवान का नाम शाकिब मोईद्दीन है.

3- लखनऊ शूटआउट: केजरीवाल बोले- हिंदुओं की हितैषी नहीं BJP, सत्ता के लिए करा देगी कत्ल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में यूपी पुलिस के एक कॉन्स्टेबल द्वारा ऐपल कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मु्द्दे पर राजनीति तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है. केजरीवाल ने पूछा कि विवेक तिवारी (मृतक) तो हिंदू था फिर उसे क्यों मारा?

4- UNGA के मंच से सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 73वें सत्र (73rd Session) को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान को दुनिया के सामने सिर्फ बेनकाब ही नहीं किया, बल्कि जमकर लताड़ा भी. विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को उसके कारनामों की भी याद दिलाई और वार्ता रद्द करने की असली वजह भी दुनिया को बताई. पढ़िए सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर 10 बड़े हमले...

Advertisement

5-  वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, शिखर को आराम, मयंक को मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टेस्ट की इस टीम में चयनकर्ताओं ने हाल ही मैचों के वर्कप्रेशर के बाद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम पर भेजने का फैसला किया है. ईशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या को भी इस सीरीज से बाहर रखा गया है, क्योंकि अभी उनकी चोट ठीक नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement