सोशल नेटवर्क वेबसाइटें फेसबुक, गूगल, ट्विटर वगैरह के 20 लाख यूजर्स के पासवर्ड लीक हो गए हैं और इन्हें ऑनलाइन कर दिया गया है. बताया जाता है कि साइबर क्रिमिनलों ने यह कारनामा किया है. यदि आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर हैं तो अपना पासवर्ड तुरंत बदल लीजिए.
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोपनीय आंकड़े कंप्यूटरों से उड़ा लिये गए हैं. इन कंप्यूटरों में एक संदेहास्पद वायरस था. सिक्योरिटी रिसर्चर ग्राहम क्लुली ने बताया कि 30-40 प्रतिशत लोग विभिन्न वेबसाइटों पर एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है.
सिक्योरिटी फर्म ट्रस्टवेयर ने लीक्ड पासवर्ड वाली साइट का पता लगाया है. रिसर्चर्स का मानना है कि इसके लिए 'पोनी' नाम के एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे दुनियाभर में वायरसग्रस्त हजारों कंप्यूटरों से सूचना चुरा ली है.
यह साइट रूसी भाषा में है और यह दावा कर रही है कि उसे पास फेसबुक, गूगल, याहू, ट्विटर और लिंकडिन के 318,121 यूजर नेम और पासवर्ड कॉम्बिनेशन हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर अपनी सिक्योरिटी सेटिंग में जाकर अपने फेसबुक पासवर्ड को लॉगिन अप्रूवल तथा लॉगिन नोटिफिकेशन बदल कर बचा सकते हैं.