मंगलुरु में मोरल पुलिसिंग का एक मामला सामने आया है. मंगलुरु शहर में सड़क पर जा रहे एक जोड़े को रोककर उनके साथ अभद्रता की सभी हदें पार की गई.
जानकारी के मुताबिक सड़क पर चल रहे एक लड़का और लड़की को मंगलौर शहर में एक लड़कों के समूह ने रोका . जिसके बाद लड़के को पोल से बांधकर उसके कपड़े उतार दिए गए.
Youth thrashed in public for travelling with a girl in Mangalore pic.twitter.com/15sR4Z3poK
— ANI (@ANI_news) August 25, 2015
ऐसा पता चला है कि दोनों लड़का-लड़की अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इस घटना पर पुलिस का क्या रुख है ये जानना अभी बाकी है लेकिन मोरल पुलिसिंग के इस मामले से ये तो साफ हो गया कि समाज के कुछ अनैतिक तत्व शिष्टाचार का पाठ पढ़ाने के लिए सड़कोंं पर निकल पड़े हैं.