शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि वह चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ चाय पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. इसके बजाय कश्मीर की जनता के साथ चाय पर चर्चा हो.
बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राउत ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा, 'कश्मीर में सभी पार्टियों का डेलीगेशन जाना चाहिए. जो वहां की बात समझें. कश्मीर में आग 2 साल की नहीं है 60 साल की आग है, उसके लिए कड़े कदम उठाने पड़ेंगे.'
एक दिन के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
इसके पहले संसद का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मंत्रियों का परिचय कराया. उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष के सहयोग से इस सत्र में अच्छी चर्चा होगी. हालांकि शहडोल से बीजेपी सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन की वजह से लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन हिंसा की वजह नहीं है.
इस सत्र में सरकार को जीएसटी समेत कई अहम बिल पास होने की उम्मीद है. वहीं विपक्ष अरुणाचल और कश्मीर से लेकर पीएम के विदेश दौरे तक सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुका है.
मायावती ने केंद्र पर साधा निशाना
बीएसपी प्रमुख मायावती ने राज्यसभा में कहा कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार आने से दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के उना में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है. इस मामले में जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो. बीएसपी ने इस मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा भी किया. जिसके बाद 10 मिनट के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया.
राज्यसभा में कांग्रेस ने दिया नोटिस
राज्यसभा में कांग्रेस ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए चर्चा के लिए नोटिस दिया है. कश्मीर में भड़की हिंसा और पाकिस्तान की बयानबाजी को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्लान बनाया है.
पीएम ने कहा- राष्ट्रहित सबसे ऊपर
सरकार का मानना है कि देश हित में संसद का चलना जरूरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि राष्ट्रीय हितों को हमें बाकी तमाम मसलों के ऊपर रखना होगा. क्योंकि हम सब न सिर्फ अपनी पार्टी को बल्कि जनता के भी प्रतिनिधि हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी सहित तमाम जरूरी बिल को मानसून सत्र में लाया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिल को लेकर सदन में बेहतर और स्तरीय बहस होगी.
PM Narendra Modi introduces Ministers newly inducted in his cabinet, to the Lok Sabha #MonsoonSession pic.twitter.com/qKq4IQdwPC
— ANI (@ANI_news) July 18, 2016
सोनिया गांधी से मिले पीएम मोदी
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले. पीएम ने सोनिया गांधी से उनकी सीट पर जाकर मुलाकात की. करीब 30 सेकेंड तक दोनों की बातचीत हुई. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव और तृणमूल नेताओं से भी मोदी ने बातचीत की.
TMC सांसदों ने किया प्रदर्शन
दिल्ली में टीएमसी सांसदों ने संसद भवन परिसर पर गांधी मूर्ति के पास बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
Delhi: TMC leaders protest against price rise at Gandhi Statue in Parliament premises #MonsoonSession pic.twitter.com/rXAl3rwDrH
— ANI (@ANI_news) July 18, 2016
लालू की बेटी ने राज्यसभा की सीढ़ियों को किया नमन
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने सोमवार को मानसून सत्र से पहले राज्यसभा की सीढ़ियों को हाथों से छुआ और नमन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा की सीढ़ियों पर माथा टेका था.