उत्तर प्रदेश मे पिछले 48 घण्टों से मानसून के सक्रिय होने से राज्य में कहीं कम, कहीं भारी वर्षा रिकार्ड की गयी है.
अगले 24 घंटों में और बारिश मुमकिन
बारिश की फुहार से राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नगीना में सर्वाधिक 155 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी, जबकि सबसे कम लखनऊ में 13 मिलीमीटर वर्षा हुई. दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से पिछले 3 दिन में पूरे प्रदेश में वर्षा हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टों के दौरान भी राज्य में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है.