scorecardresearch
 

News Wrap: प्रियंका गांधी का झांसी की रानी वाला अवतार, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरों में नितिन गडकरी का एक और बयान सबसे ज्यादा चर्चा में है, जिसमें उन्होंने इशारों इशारों में नेताओं को पूरे होने वाले वादे करने की नसीहत दी है. साथ ही प्रियंका गांधी को झांसी की रानी के अवतार में दिखाया गया है. योगी के गढ़ में उनका ये नया अवतार दिखाई दिया है.

Advertisement
X
News Wrap
News Wrap

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पिछले कुछ वक्त से ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनका सहारा लेकर विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं. नितिन गडकरी का एक और ऐसा बयान आया है, जिसमें उन्होंने पूरे होने वादे ही करने की नसीहत नेताओं को दी है. दूसरी तरफ प्रियंका गांधी की पॉलिटिक्स में एंट्री के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी और गोरखपुर से उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही प्रियंका को झांसी की रानी के अवतार में कहां दिखाया, इन खबरों को जानने और विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

1. चुनावी सपनों पर गडकरी के चुभते तीर, विपक्ष को मोदी सरकार पर हमले का मिला नया हथियार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अब एक ऐसा बयान दिया है जिससे उन्हीं की सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें वरना जनता सपने पूरे नहीं होने पर नेताओं की पिटाई करती है. नितिन गडकरी ने यह बयान देते हुए किसी नेता या पार्टी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका बयान विपक्ष के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधने का मौका साबित हो रहा है.

Advertisement

2. उपचुनाव: जींद-रामगढ़-तिरुवरूर में वोटिंग, कांग्रेस के दिग्गज मैदान में

राजस्थान की रामगढ़, हरियाणा की जींद, तमिलनाडु की तिरुवरूर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लिए सोमवार को मतदान शुरू हो गया. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ये आखिरी उपचुनाव हैं. ऐसे में इन चुनाव के परिणाम कांग्रेस और बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. इन सीटों पर हो रहे चुनाव के नतीजे 31 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.

3. झांसी की रानी के अवतार में प्रियंका गांधी, योगी के गढ़ में लगे पोस्टर

पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाई गईं प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त जोश नजर आ रहा है. शायद यही वजह है कि अलग-अलग इलाकों से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के बाद गोरखपुर सीट से प्रियंका को उम्मीदवार बनाने की अपील की है. प्रियंका को उम्मीदवार बनाने की मांग वाले दो पोस्टर गोरखपुर में लगाए गए हैं. इनमें से एक पोस्टर में प्रियंका गांधी को झांसी की रानी के रूप में दिखाया गया है.

4. धमाकों से दहला फिलीपींस, चर्च पर हुए विस्फोट में 18 की मौत

साउथ फिलीपींस के एक द्वीप पर रविवार को चर्च को निशाना बनाकर किये गये दो बम विस्फोटों में 18 लोगों की मौत हो गई. यह इलाका इस्लामी आतंकियों का गढ़ माना जाता है और कुछ दिन पहले ही क्षेत्र के मतदाताओं ने स्वायत्त मुस्लिम क्षेत्र के हक में मतदान किया था.

Advertisement

5. प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की नीलामी, नई वेबसाइट शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक भेंट किए गए स्मृति चिह्नों की नीलामी रविवार को शुरू हो गई. इन स्मृति चिह्नों में बहुत कुछ खास है लेकिन उनमें सबसे अहम 1,000 रुपए की छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा है. इसकी नीलामी राशि 22,000 रुपए रखी गई है. नीलामी के बारे में संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement