कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में तृणमुल कांग्रेस के दो छात्र नेताओं पर जूनियर के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. फाइनल इयर में पढ़ रहे दोनों छात्रों ने अपने से एक साल जूनियर लड़की के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र सत्ताधारी पार्टी तृणमुल कांग्रेस के छात्र इकाई के सदस्य है. इसलिए पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. वहीं, दूसरे छात्र संगठनों द्वारा आरोपी छात्र नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए मांग की जा रही है.
बताते चलें कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज विवादों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहता है. यहां कुछ महीने पहले जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस की पिटाई कर दी थी. एक शख्स को फोन चोरी के आरोप में ना केवल पीट-पीटकर मार डाला बल्कि उसके गुप्तांगों को भी काट डाला था.