नये गैस कनेक्शन के लिए गैस एजेंसियों द्वारा नये आवेदन लेना बंद करने का दावा करते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा ने मांग की कि पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली को मामले में हस्तक्षेप कर सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों को गैस कनेक्शन मिलें.
दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि मोइली को राजधानी में चार लाख से अधिक गरीब परिवारों को किफायती सिलेंडर मिलने की व्यवस्था करानी चाहिए.
गुप्ता के हवाले से एक विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया है कि राजधानी में गैस एजेंसियां मनमाने तरीके से काम कर रहीं हैं.