scorecardresearch
 

राहुल के हमलों का जवाब देंगे नरेंद्र मोदी?

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आएंगे. मोदी को दिल्‍ली में फिक्की के महिला विंग को संबोधित करना है. ऐसा माना जा रहा है कि मीडिया की मौजूदगी में मोदी अपने ऊपर छोड़े गए सभी शब्‍द बाणों का जवाब अपने शब्‍द बाणों से देंगे.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आएंगे. मोदी को दिल्‍ली में फिक्की के महिला विंग को संबोधित करना है. ऐसा माना जा रहा है कि मीडिया की मौजूदगी में मोदी अपने ऊपर छोड़े गए सभी शब्‍द बाणों का जवाब अपने शब्‍द बाणों से देंगे.

मोदी जहां अपने भाषण में गुजरात में हुई तरक्की का गुणगान कर सकते हैं वहीं कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल से लेकर पार्टी प्रवक्‍ता राशिद अल्‍वी और मनीष तिवारी तक के सवालों का जवाब दे सकते हैं.

सीआईआई में दिए भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत देश मधुमक्‍खी के छत्ते की तरह है, जो बहुत जटिल है लेकिन यहां के सभी लोग देश निर्माण में अपना-अपना काम कर रहे हैं. इस पर जवाबी हमला करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत मधुमक्‍खी नहीं मां है.

जिस पर हमला बोलते हुए मनीष तिवारी ने कहा था कि मधुमक्खी देवी का अवतार हैं. पुराणों के मुताबिक मधुमक्खी को भ्रामरी देवी माना जाता है और उत्तराखंड में उनका मंदिर है. मनीष तिवारी ने बिना मोदी का नाम लिए ही कहा कि ये जानकारी उनलोगों के लिए है जो धर्म पर सियासत करते हैं लेकिन भारतीय संस्कृति को ठीक से नहीं जानते है.

Advertisement

इस कांग्रेस-बीजेपी के वाकयुद्ध में समाजवादी पार्टी ने भी अपने तरकश से तीर निकाला और मोदी को बेधने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी की ओर से नरेश अग्रवाल ने कहा कि मोदी अगर भारत को अपनी मां मानते तो गुजरात में दंगे नहीं होते.

उम्‍मीद की जा रही है कि मोदी फिक्‍की के मंच से इन सभी हमलों का जवाब देंगे.

Advertisement
Advertisement