scorecardresearch
 

वित्त सचिव मायाराम का तबादला, पर्यटन मंत्रालय में भेजा

मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से अमलीजामा पहनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. केंद्रीय वित्त सचिव अरविंद मायाराम का तबादला कर उन्हें पर्यटन सचिव बनाया गया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से अमलीजामा पहनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. केंद्रीय वित्त सचिव अरविंद मायाराम का तबादला कर उन्हें पर्यटन सचिव बनाया गया है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1978 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी राजीव महर्षि को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग का सचिव नियुक्त किया गया. महर्षि, अरविंद मायाराम की जगह ले रहे हैं, जिनका ट्रांसफर पर्यटन मंत्रालय में सचिव के रूप में किया गया है. राजस्थान के मायाराम और महर्षि एक ही बैच से हैं.

अरविंद मायाराम वित्त मंत्रालय से जुड़े ऐसे दूसरे सीनियर नौकरशाह हैं, जिनका मोदी सरकार ने तबादला किया है. जून में सरकार ने राजस्व सचिव राजीव टकरू का तबादला किया था. मायाराम व टकरू, दोनों की नियक्ति यूपीए सरकार ने की थी.

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सचिव स्तर पर हुए अन्य बदलावों का जिक्र करते हुए अशोक कुमार अंगुराना को पंचायती राज मामलों के मंत्रालय के सचिव और विनोद अग्रवाल को अनुसूचित जनजाति आयोग का सचिव घोषित किया है.

Advertisement

इन अधिकारियों के अलावा प्रभु दयाल मीणा को पूर्व रक्षा कर्मचारी कल्याण विभाग, आलोक रावत को जल संसाधन, नदी विकास व गंगा पुनरुद्धार मंत्रालय और अनुज कुमार बिश्नोई को जल संसाधन मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है.

Advertisement
Advertisement