नोएडा की तरह राजधानी दिल्ली के भी कई इलाकों में नो नेटवर्क जैसे हालात हो सकते है. इस महीने दिल्ली में भी उन सैकडों मोबाइल टॉवरों की सीलिंग हो सकती है जो गैरकानूनी हैं. वैसे एमसीडी नई गाइडलाइन बनाने की बात तो कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी 800 से ज्यादा टॉवर्स सीलिंग से बच नहीं पाएंगे.
लेकिन दिल्ली में नेटवर्क गायब होने का ठीकरा एमसीडी के सिर नहीं फूटे इसलिए वो नई गाइडलाइन बनाने का हवाला दे रही है. एमसीडी के मुताबिक दिल्ली में 800 से ज्यादा ऐसे टॉवर हैं जो नियमों की अनदेखी कर खड़े किए गए हैं यानि वो सभी सीलिंग के दायरे में आ सकते हैं. तो जनाब तैयार रहिए क्योंकि हो सकता है कि नोएडा की तरह दिल्ली में भी कहीं आपके मोबाइल का सिग्नल गायब न हो जाए.
उधर संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने भी साफ कह दिया कि सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती. गैरकानूनी टॉवरों की संख्या हज़ारों में पहुंच गई है और एमसीडी के पास इस मसले को लेकर कोई पॉलिसी तक नहीं है, ज़ाहिर है अब अगर दिल्ली में भी नो नेटवर्क की स्थिति आती है, तो ज़िम्मेदारी एमसीडी की भी कम नहीं होगी.