मुंबई में लोकल ट्रेनों में महिलाओ के साथ बढ़ते हादसों के बाद अब रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक app तैयार किया है. मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड होनेवाले इस app के जरिये कोई भी महिला संकट के समय अपने घरवालों को और रेलवे पुलिस को मैसेज कर सकती है. इस app की वजह से तुरंत महिला का लोकेशन उसके घरवाले और रेलवे पुलिस तक पहुंच सकता है.
लोकल ट्रेनों को मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोकल ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है. आए दिन लोकल ट्रेनों में महिलाओ के साथ कई हादसे सामने आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर रेलवे ने एक अनोखा app लॉन्च किया है. इस app का नाम है सुरक्षा app. यानी यह app महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया है.
आरपीएफ के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर अलोक बोहरा कहते हैं, 'यह app महिलाओं के लिए काफी मददगार है. महिलाओं का लोकेशन क्या है, ये इस app से पता चलता है. अगर कोई भी महिला संकट सामने में है तो बस इस app पर एक बार क्लिक करने से उसकी जानकारी उसके दिए गए 2 नम्बरों तक पहुंच जाती है. इसके साथ ही उसकी लोकेशन रेलवे पुलिस को भी मिलती है. हमें इस app का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.