scorecardresearch
 

प्रभु का फार्मूला दिलाएगा मुंबई लोकल में भीड़ से निजात

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई लोकल ट्रेन में भीड़ कम करने के लिए सुझाव दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वह अपने दफ्तरों का समय अलग-अलग कर दे. सभी दफ्तरों का समय अलग रहेगा तो पीक आवर्स में भीड़ अपने आप कम हो जाएगी.

Advertisement
X

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई लोकल ट्रेन में भीड़ कम करने के लिए सुझाव दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वह अपने दफ्तरों का समय अलग-अलग कर दे. सभी दफ्तरों का समय अलग रहेगा तो पीक आवर्स में भीड़ अपने आप कम हो जाएगी.

मुंबई लोकल ट्रेन की समस्याओं के बारे में गुरुवार को रेल मंत्री और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की मौजूदगी में एक हाई लेवल मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में रेलवे से जुड़े तमाम कार्यों को गति देने के उद्देश्य से रेल मंत्री ने एक नया प्राधिकरण बनाने का भी प्रस्ताव रखा, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जता दी.

महंगाई का झटका
बॉम्बे हाईकोर्ट ने एमएमआरडीए की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने मेट्रो का किराया बढ़ाने पर रोक लगाने की मांग की थी. मुंबई मेट्रो चलाने वाली वाली कंपनी रिलायंस किराए का स्लैब 10 से 40 रुपये के बीच करना चाहती है और अब कोर्ट ने भी इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement