scorecardresearch
 

मिशन 2014: BJP को दिशा और गति देने में जुटे मोदी

नरेंद्र मोदी को अब सिर्फ मिशन 2014 नजर आ रहा है. ऐसे में जब पूरी पार्टी और संघ नतमस्तक हो चुके हैं तब मोदी पार्टी को दिशा और गति देने में लगे हैं ताकि मिशन सफल रहे. तभी तो चुनाव प्रचार अभियान समिति की बैठक की अध्यक्षता की तो सुषमा जेटली समेत तमाम आला नेता मौजूद थे. और मोदी ने तमाम समितियों को काम भी दिए और समय सीमा भी तय की.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को अब सिर्फ मिशन 2014 नजर आ रहा है. ऐसे में जब पूरी पार्टी और संघ नतमस्तक हो चुके हैं तब मोदी पार्टी को दिशा और गति देने में लगे हैं ताकि मिशन सफल रहे. तभी तो चुनाव प्रचार अभियान समिति की बैठक की अध्यक्षता की तो सुषमा जेटली समेत तमाम आला नेता मौजूद थे. और मोदी ने तमाम समितियों को काम भी दिए और समय सीमा भी तय की.

गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी चुनाव प्रचार अभियान समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत तमाम उपसमितियों के अध्यक्ष भी मौजूद थे. उपसमितियों के बनने के बाद ये पहली बैठक थी. मोदी ने तमाम समितियों के काम की समीक्षा की और आगे के लिए न सिर्फ लक्ष्य तय किया बल्कि उसे पूरा करने की समय सीमा भी तय कर दी.

मोदी ने साफ कर दिया अब युद्ध स्तर पर ही काम करना होगा. बैठक में सिर्फ चुनाव मैनेजमेंट को लेकर ही माथापच्ची हुई. बीजेपी के महासचिव अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि सितंबर से पूरी तैयारी के साथ चुनाव प्रचार का काम शुरू हो जाएगा. पार्टी देशभर में 100 रैलियां भी करेगी.

अनंत कुमार के मुताबिक, '11 अगस्त को हैदराबाद के बाद जयपुर और 25 सितंबर को भोपाल में मोदी की रैली होगी. राजनाथ सिंह ने वेंकैया नायडू को तमाम उपसमितियों के कार्यक्रमों की निगरानी और योजनाओं को लागू करने का काम सौंपा है. चर्चा रोड शो पर भी हुई. योजना बनाने का काम भी शुरू करने की बात कही गई.' यानी कि अब चुनावों तक बीजेपी में सिर्फ मोदी ही मोदी हैं. क्योंकि हर रैली और हर तैयारी पर मोदी की छाप साफ नजर आने लगी है.

Advertisement
Advertisement