हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक ट्रेन में मामूली विस्फोट हो गया, जिसके चलते स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Minor explosion in a train stationed at the yard of Panipat railway station in Haryana last night, no casualties. pic.twitter.com/YbPSc84poP
— ANI (@ANI_news) May 13, 2016
दिल्ली से पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची 64451 पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार की रात उस समय धमाका हो गया जब ट्रेन यार्ड में खड़ी की गई थी.
धमाका बोगी नंबर 30098 में रखी एक लावारिस बैटरी में हुआ और इसी के साथ आग लग गई. हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. लोग दहशत में हैं.