scorecardresearch
 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अब हिंदी में लाएगा 'गीत रामायण'

सरकार अब 'गीत रामायण' का हिंदी रूपांतरण लाने की तैयारी में है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसका हिंदी संस्करण लाने के फैसले को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ देश की सत्ता पर काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राम के नाम पर आगे बढ़ रही है. राम मंदिर निर्माण पर संतों की ओर से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक के लिए मिली मोहलत के बाद सरकार अब 'गीत रामायण' का हिंदी रूपांतरण लाने की तैयारी में है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसका हिंदी संस्करण लाने के फैसले को मंजूरी दे दी है.

मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सोमवार को हुई बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह निर्णय लिया. इस फैसले की जानकारी आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गोवा के संस्कृति मंत्री गोविंद एस गौड़े को भी पत्र के माध्यम से दे दी गई है.

Advertisement

56 मराठी गीतों का संग्रह है गीत रामायण

गीत रामायण मराठी भाषा के 56 गीतों का संग्रह है. इन गीतों में रामायण के अलग-अलग प्रसंगों का वर्णन है. मराठी भाषा के इन गीतों का दत्ता प्रसाद जोग ने हिंदी भाषा में रूपांतरण किया है.

रेडियो से हुआ था प्रसारण

गीत रामायण का रेडियो से भी प्रसारण हो चुका था. आल इंडिया रेडियो ने सन 1955-56 में पुणे केंद्र से इसका प्रसारण किया था. इसकी रचना गजानन दिगंबर माडगूलकर ने की थी और संगीतबद्ध किया था सुधीर फड़के ने. इन गीतों का हिंदी के साथ ही बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, संस्कृत, सिंधी भाषाओं में भी अनुवाद हुए. इसे ब्रेल लिपि में भी लिप्यांतरित किया गया है. तब इन गीतों की काफी प्रशंसा हुई थी. गायन और संगीत को भी सराहा गया था.

Advertisement
Advertisement