प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सिफारिश पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने शनिवार रात विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया.
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी के अस्वस्थ होने की वजह से शर्मा को इस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उल्लेखनीय है कि 62 वर्षीय दासमुंशी हार्ट अटैक के बाद गत सोमवार से एम्स में भर्ती हैं.