scorecardresearch
 

होटल नहीं सरकारी आवास में रहें मंत्री: प्रणब मुखर्जी

वित्त मंत्री ने होटल में रह रहे विदेश मंत्रियों को जमकर फटकार लगाई है और उन्‍हें सरकारी आवास में जाकर रहने को कहा है.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने होटल में रह रहे विदेश मंत्रियों को जमकर फटकार लगाई है और उन्‍हें सरकारी आवास में जाकर रहने को कहा है. प्रणब मुखर्जी की बात से दोनों मंत्री होटल छोड़ने को राजी हो गए हैं.

होटल छोड़ने को राजी हुए मंत्री
विदेश राज्‍य मंत्री शशि थरुर सरकारी आवास छोड़ कर सरकारी खर्चे पर नई दिल्‍ली के होटल ताज में रह रहे थे. विदेश मंत्री एस एम कृष्‍णा भी अपना सरकारी आवास छोड़ कर फाइव स्‍टार होटल में रह रहे थे. वित्त मंत्री की फटकार के बाद दोनों मंत्री होटल छोड़ने को राजी हो गए हैं.

हैदराबाद हाउस में है मंत्रालय का अतिथि गृह
मुखर्जी ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से कहा कि वह दोनों मंत्रियों से होटल कमरों को खाली करने और उनसे उन राज्यों के दिल्ली भवनों में जाने का अनुरोध किया है जहां के वे हैं या, जहां से वे चुने गये हैं. उन्होंने कहा कि दोनों विदेश मंत्रालय में मंत्री हैं और हैदराबाद हाउस में मंत्रालय का अतिथि प्रखंड भी बना हुआ है.

सरकार ने की थी फिजुलखर्ची रोकने की अपील
वित्त मंत्री ने कहा कि वे वहां जा सकते हैं. दोनों मंत्री आज ही होटल कमरों को खाली करने पर सहमत हो गये हैं. उल्लेखनीय है कि सरकार ने सभी मंत्रियों से राजकोष पर दबाव की स्थिति के मद्देनजर फिजुलखर्ची रोकने की कल अपील की थी. वित्त मंत्रालय ने विदेशी और घरेलू यात्रा में कटौती एवं पांच सितारा होटलों में सम्मेलनों पर रोक लगाने के उपायों के जरिये गैर योजनागत व्यय में 10 फीसद कटौती का भी आदेश दिया था.

Advertisement
Advertisement