scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का विवादित बयान, कहा- हमारे इलाके में गड़बड़ी हुई तो गला काट दूंगा

आरा में विशेष ग्राम विकास अभियान कार्यक्रम के दौरान आरके सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद ऊर्जा विभाग के अधिकारी और उर्जा कंपनियों के अफसरों को धमकी दी कि उनके संसदीय क्षेत्र के गांवों में जो भी काम होगा उसके टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जानी चाहिए और काम उच्च कोटि का होना चाहिए.

Advertisement
X
आरके सिंह
आरके सिंह

आरा से भाजपा सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं जिसकी वजह से कई बार पार्टी मुश्किल में आ गई है. इसी क्रम में आरके सिंह ने शनिवार को एक विवादित बयान दिया है.

आरा में विशेष ग्राम विकास अभियान कार्यक्रम के दौरान आरके सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद ऊर्जा विभाग के अधिकारी और उर्जा कंपनियों के अफसरों को धमकी दी कि उनके संसदीय क्षेत्र के गांवों में जो भी काम होगा उसके टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जानी चाहिए और काम उच्च कोटि का होना चाहिए. आरके सिंह ने कहा अगर इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो ऐसा करने वाले अधिकारी का वह गला काट देंगे और उसे जेल भिजवा देंगे.

गौरतलब है कि जिस वक्त आरके सिंह ने यह विवादित बयान दिया उस वक्त कार्यक्रम में NTPC के कई अधिकारियों और ऊर्जा विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. आरके सिंह ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में जो भी काम हो रहा है उसमें उनका नाम जुड़ा हुआ है और वह चाहते हैं कि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कासगंज में फैली सांप्रदायिक तनाव पर बोलते हुए आर के सिंह ने कहा कि यह बात बिल्कुल भी सही नहीं है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जब पूरे देश में भारत माता की जय के नारे लग रहे हो उसी वक्त कोई व्यक्ति पाकिस्तान के झंडे को लेकर प्रदर्शन करें. आरके सिंह ने कहा कि ऐसी हरकत करना है पूरी तरीके से राष्ट्रविरोधी है और ऐसे में लोगों का फूटा गुस्सा जायज है.

पद्मावती फिल्म के मुद्दे पर बोलते हुए आर के सिंह ने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है मगर अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कोई ऐसी बात नहीं की जानी चाहिए, जिससे कि किसी समाज की सम्वेदनाओं को चोट लगे.

Advertisement
Advertisement