scorecardresearch
 

खनन मुद्दा: येदियुरप्पा ने दी कानूनी लड़ाई की चेतावनी

लौह अयस्क के निर्यात पर पाबंदी के संबंध में केंद्र की उदासीनता को निशाना बनाते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कानूनी जंग छेड़ने की चेतावनी दी है.

Advertisement
X

लौह अयस्क के निर्यात पर पाबंदी के संबंध में केंद्र की उदासीनता को निशाना बनाते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कानूनी जंग छेड़ने की चेतावनी दी है.

कांग्रेस ने येदियुरप्पा पर आरोप लगाया था कि वह नए खनन लाइसेंस दे रहे हैं. इन आरोपों के जवाब में येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘केंद्र चुप क्यों बैठा हुआ है? वह अवैध खनन और देश से लौह अयस्क के अवैध निर्यात पर ध्यान क्यों नहीं देता, खास तौर पर खनिज समृद्ध प्रदेशों में, जहां यह समस्या काबू से बाहर हो रही है.’’

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं उच्चतम न्यायालय जाऊंगा. मैं इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ूंगा.’’ विपक्ष ने इन दिनों प्रदेश के दो मंत्रियों जनार्दन रेड्डी और करुणाकर रेड्डी के अलावा उनके सहयोगी श्रीरामालू को भी इस मुद्दे पर निशाना बनाया हुआ है.

विधान परिषद में कांग्रेस के पूर्व नेता वी एस उगरप्पा ने उन्हें ‘झूठा’ कहा था, इस बारे में उन्होंने कहा ‘‘केंद्र निर्यात पर क्यों जोर दे रहा है. उसने अवैध निर्यात पर लगाम कसने के लिए क्या उपाय किए. आपके हाथ क्यों बंधे हुए हैं? इसके पीछे कौन है?’’ येदियुरप्पा ने एक बार फिर आरोप लगाया कि अवैध खनन और अवैध निर्यात में कांग्रेस और जद (एस) के नेता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह 15 दिन के भीतर उप लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए तैयार थे, ताकि अवैध खनन के मुद्दे की जांच की जा सके.

Advertisement
Advertisement