scorecardresearch
 

मुंबई और गुजरात में दूध हुआ महंगा

महंगाई से जूझ रही जनता पर आज से बोझ बढ गया है. मुंबई और गुजरात के लोगों को दूध के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे. मुंबई में दूध सप्लाई करनेवाली दो बड़ी कॉपरेटिव्स वारना और गोकुल ने दाम बढ़ा दिए हैं.

Advertisement
X

महंगाई से जूझ रही जनता पर आज से बोझ बढ गया है. मुंबई और गुजरात के लोगों को दूध के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे. मुंबई में दूध सप्लाई करनेवाली दो बड़ी कॉपरेटिव्स वारना और गोकुल ने दाम बढ़ा दिए हैं.

यही नहीं अमूल, महानंदा और मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. भैंस के दूध का दाम 30 रुपए से बढकर 32 रुपए प्रति लिटर हो गया है जबकि गाय का दूध 26 रुपए की बजाए 27 रुपए में मिलेगा.

हालांकि सरकारी दूध के दाम अभी नहीं बढ़े हैं. उधर गुजरात में अमूल दूध के दाम एक से दो रुपए प्रति लीटर बढ रहे हैं. लोगों के मुताबिक पिछले 4 सालों में दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. चार साल पहले दूध 18 रुपए लीटर मिलता था.

Advertisement
Advertisement