पश्चिमी महाराष्ट्र और मुंबई में शनिवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिनकी रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता मापी गई. कोयना बांध के मुख्य कार्यकारी अभियंता यू वी सिदामल ने कहा कि भूकंप का केंद्र यहां से लगभग 150 किलोमीटर दूर सतारा जिले में कोयना बांध क्षेत्र में बताया गया.
उन्होंने कहा कि भूकंप शाम 6.34 बजे आया. सतारा, कोल्हापुर, सांगली, रत्नागिरी, मुंबई और पुणे में 15 सेकंड तक भूकंप महसूस किया गया. सूत्रों का कहना है कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की फौरी तौर पर कोई सूचना नहीं है. सतारा में घबराए लोग सड़कों पर निकल आए. मुंबई में भी लोगों को हल्के झटके महसूस हुए. पुलिस नियंत्रण कक्ष में इस सिलसिले में कई फोन आए.
इस बीच सांगली से मिली खबरों के मुताबिक भूकंप का केंद्र चानडोली बांध (वारानाली) से 14 किलोमीटर दूर स्थित था. यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई. खबरों में कहा गया है कि शाम सात बजे के आसपास इसी इलाके में भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई.