दिल्ली मेट्रो आज उस समय दुर्घटना का शिकार हो गयी जब द्वारका-यमुना बैंक लाइन पर ट्रेन का एक डिब्बा मानवीय त्रुटि के कारण पटरी से उतर गया जिसके कारण इसमें सवार 35 यात्रियों को मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ा. इस सिलसिले में चालक को निलंबित कर दिया गया है.
ड्राइवर की लापरवाही से हुई दुर्घटना
तीन बजकर 19 मिनट पर हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मेट्रो अधिकारियों ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में द्वारका स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना के लिए ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि दुर्घटना उसके द्वारा की गयी मानवीय त्रुटि के चलते हुई.
मेट्रो की शुरूआत के बाद पहली दुर्घटना
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि लाल सिगनल होने की स्थिति में ड्राइवर को ट्रेन नहीं चलानी थी. वर्ष 2002 में मेट्रो की शुरूआत के बाद यह पहली दुर्घटना है. यह दुर्घटना दक्षिण दिल्ली के जमरूदपुर इलाके में निर्माणाधीन पुल के ढहने के ठीक एक माह बाद हुई है. इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी थी.