scorecardresearch
 

सम्मान के साथ हो कश्मीरी पंडितों की घर वापसी: महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों की घाटी में ‘सम्मान और गरिमा’ के साथ वापसी की इच्छा जाहिर की.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों की घाटी में सम्मान और गरिमा के साथ वापसी की इच्छा जाहिर की.

महबूबा ने कश्मीरी पंडित समुदाय के विस्थापित सदस्यों के साथ जम्मू में हुई एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘कश्मीरी पंडित समुदाय ने अतीत में कश्मीरी समाज के उद्धार में महत्वपूर्ण योगदान किया है. यह वक्त सम्मान और गरिमा के साथ उनकी घर वापसी का है.’

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आई भीषण बाढ़ के बाबत महबूबा ने कहा, ‘कश्मीर ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबाही झेली. हालांकि, इस बार यह कुदरत के कहर की वजह से हुआ, लेकिन इसने 1990 के दशक में हुई उन खौफनाक वारदातों से पैदा हुए मुश्किल हालात को बढ़ा दिया, जिनकी वजह से बड़े पैमाने पर लोगों, खासकर कश्मीरी पंडितों, को अपना घर-बार छोड़ना पड़ा था.’

---इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement