scorecardresearch
 

भूमि विधेयक संबंधी संसदीय समिति की बैठक स्थगित

भूमि विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति की बुधवार को होने वाली बैठक कांग्रेस के आग्रह पर छह दिन के स्थिगित कर दी गई. कांग्रेस ने यह आग्रह इसलिए किया था क्योंकि लोकसभा की कार्यवाही से पांच दिन के लिए निलंबित किए गए उसके 25 में से एक सदस्य इस समिति के भी सदस्य हैं.

Advertisement
X
भूमि विधेयक संबंधी संसदीय समिति की बैठक स्थगित
भूमि विधेयक संबंधी संसदीय समिति की बैठक स्थगित

भूमि विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति की बुधवार को होने वाली बैठक कांग्रेस के आग्रह पर छह दिन के स्थिगित कर दी गई. कांग्रेस ने यह आग्रह इसलिए किया था क्योंकि लोकसभा की कार्यवाही से पांच दिन के लिए निलंबित किए गए उसके 25 में से एक सदस्य इस समिति के भी सदस्य हैं.

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल कांग्रेस के जिन 25 सदस्यों को पांच बैठकों के लिए निलंबित किया है उनमें राजीव सावत शामिल हैं जो कि उक्त समिति के सदस्य हैं. सदन से निलंबित होने के कारण वह समिति की बैठक में उपस्थित नहीं हो सकते हैं. बुधवार को समिति की बैठक होनी थी. उसे कुछ समय पहले कांग्रेस सदस्यों ने इसके अध्यक्ष एस एस आहलूवालिया से भेंट करके उनसे इसे स्थगित करने को कहा.

आहलूवालिया ने इस मामले को बैठक में रखा और सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई कि यह बैठक अब सदस्य की निलंबन अवधि समाप्त होने के बाद होनी चाहिए. समिति के अध्यक्ष को अब इसके समय विस्तार का फिर से अनुमति लेनी होगी जिसे कि सोमवार को ही सात अगस्त तक के लिए विस्तारित किया गया था. तारीख में बदलाव के चलते समिति को अब अपनी अवधि विस्तार का एक और नया समय लेना होगा जो सात अगस्त को समाप्त हो रहा है. समिति ने अब 10 अगस्त को मिलने का निर्णय किया है.

Advertisement
Advertisement