scorecardresearch
 

त्रिपुरा: बिप्लव देब CM की रेस में आगे, RSS से रहा है जुड़ाव

देब का जन्म 25 नवम्बर 1971 को गोमती जिले के राजधर नगर के एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ है. बिप्लव देब ने ग्रैजुएशन 1999 में उदयपुर कॉलेज से पूरा किया.

Advertisement
X
बिप्लव देब
बिप्लव देब

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल माने जा रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिप्लव देब की पृष्ठभूमि बहुत ही सामान्य रही है.

देब का जन्म 25 नवम्बर 1971 को गोमती जिले के राजधर नगर के एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ है. बिप्लव देब ने ग्रैजुएशन 1999 में उदयपुर कॉलेज से पूरा किया.

पीटीआई के अनुसार उनके पिता हर्धन देब जनसंघ के स्थानीय नेता थे. बिप्लव देब स्नातक की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आरएसएस में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए. 48 वर्षीय नेता ने लगभग 16 वर्षों तक संघ में काम किया. बिप्लव देब ने संघ के दो प्रमुख नेताओं गोविंदाचार्य और कृष्णगोपाल शर्मा के मार्गदर्शन में काम किया.

आपको बता दें कि 2000 में झारखंड के धनबाद की तत्कालीन सांसद प्रो रीता वर्मा केंद्र में मंत्री बनीं, गोविंदाचार्य के कहने पर बिप्लव कुमार देब ने उनके साथ काम किया.

Advertisement

वह 2015 में त्रिपुरा लौट आये और भाजपा के केंद्रीय जन सम्पर्क प्रमुख का प्रभार संभाला. उन्हें छह जनवरी 2016 को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. उन्होंने सुधींद्र दासगुप्ता का स्थान लिया. बिप्लव देब की पत्नी नीति भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारी हैं. उनका एक बेटा और बेटी है.

Advertisement
Advertisement