scorecardresearch
 

आरक्षण पर समीक्षा की बात की तो देशभर में करेंगे आंदोलन: मायावती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है. यूपी की पूर्व सीएम ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने आरक्षण पर समीक्षा की बात की तो वह देशभर आंदोलन करेंगी.

Advertisement
X
संघ प्रमुख के बयान पर मायावती का पलटवार
संघ प्रमुख के बयान पर मायावती का पलटवार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है. यूपी की पूर्व सीएम ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने आरक्षण पर समीक्षा की बात की तो वह देशभर आंदोलन करेंगी.

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मायावती ने कहा कि RSS दलित विरोधी है और बीजेपी सिर्फ लव जिहाद और सांप्रदायिक एजेंडा में रुचि रखती है. मायावती ने कहा, 'अगर सरकार आरक्षण को खत्म करने के बारे में सोचेगी तो हम राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि दलितों के लिए आरक्षित कई पद रिक्त हैं और सच तो यह है कि सरकार दलित आरक्षण को गंभीरता से लागू नहीं कर रही है. यही नहीं, मायावती ने कहा कि दलितों को पदोन्नति में भी आरक्षण नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी को चाहिए कि वह आरक्षण नीति को और मजबूत बनाए.

लालू ने किया था विरोध
इससे पहले सोमवार ही आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने भी आरक्षण को लेकर संघ प्रमुख के बयान का विरोध किया था. लालू ने ट्विटर पर लिखा, 'तुम आरक्षण खत्म करने की कहते हो, हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़ाएंगे. माई का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ? किसकी कितनी ताकत है पता लग जाएगा'

Advertisement
बीजेपी और संघ की सफाई
आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी की ओर से सोमवार शाम को सफाई दी गई . जबकि बीजेपी की ओर से संघ का सुझाव खारिज किए जाने के बाद संघ ने भी अपना रुख साफ कर दिया है. RSS ने मोहन भागवत के बयान पर सफाई देकर मामला संभालने की कोशिश की है. बाकायदा विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मौजूदा आरक्षण नीति पर कोई सवाल नहीं उठाया.

Advertisement
Advertisement