नोएडा में एमबीए की एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए 12 लोगों को हिरासत में लिया है. सामूहिक बलात्कार की यह वीभत्स घटना सेक्टर-71 की है. एमबीए की पढ़ाई कर रही छात्रा ने इस बारे में सेक्टर-39 थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
छात्रा ने 5 आरोपियों को पहचान लिया है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी एक ही गांव के हैं और उनबकी गिरफ्तारी गढ़ी चौखंडी गांव से हुई है.
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी क्रिकेट खेल कर लौट रहे थे जब उन्होंने इस घिनौने काम को अंजाम दिया. मामले में मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.