scorecardresearch
 

जिस बिल्डिंग में स्टालिन ने की मुस्लिम नेताओं से बैठक, उसे EC ने किया सील

तमिलनाडु के वेल्लोर में एक मैरिज हॉल को सील कर दिया गया है. इस मैरिज हॉल में लोकसभा चुनाव से पहले डीएमके नेता एमके स्टालिन ने मुस्लिम नेताओं के साथ चुनावी बैठक की.

Advertisement
X
डीएमके नेता एमके स्टालिन
डीएमके नेता एमके स्टालिन

तमिलनाडु के वेल्लोर में एक मैरिज हॉल को सील कर दिया गया है. वेल्लोर में 5 अगस्त को लोकसभा चुनाव होने हैं और इस मैरिज हॉल में चुनाव से पहले डीएमके नेता एमके स्टालिन ने मुस्लिम नेताओं के साथ चुनावी बैठक की थी. इस बैठक में लोकसभा चुनावों में मुस्लिमों का समर्थन मांगा गया. इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वॉड ने इस बिल्डिंग को सील कर दिया.

उन्होंने कहा कि मीटिंग करने के लिए पहले से इजाजत नहीं ली गई थी. दरअसल तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर 5 अगस्त को लोकसभा चुनाव होना है. इससे पहले अप्रैल में मतदाताओं को पैसे के जरिए प्रभावित करने के आरोपों के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था. इलेक्शन कैंपेन के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं और चुनाव अधिकारी हर गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 11 जुलाई को जारी किया गया था और नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई थी. नॉमिनेशन्स की जांच 19 जुलाई को की गई और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई थी. वोटों की गिनती 9 अगस्त को की जाएगी.

chennai_080119045540.jpeg

एक बयान में चुनाव आयोग ने कहा, 'आयोग इस चुनाव में सभी पोलिंग बूथ पर ईवीएम और वीवीपीएटी का इस्तेमाल करेगा. पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपीएटी उपलब्ध हैं और शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं.' इससे पहले वेल्लोर में 38 अन्य सीटों के साथ 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी. लेकिन मतदाताओं को पैसों के जरिए प्रभावित करने के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया.

dmk_080119045743.jpeg

चुनाव आयोग ने डाली थी रेड

इससे पहले 29 और 30 मार्च को चुनाव आयोग ने डीएमके कोषाध्यक्ष दुराई मुरुगम और उनके बेटे के घर छापेमारी की थी. चुनाव आयोग ने कहा, छापेमारी के दौरान पता चला कि भारी मात्रा में कैश और आपराधिक सामग्री एक कॉलेज से ले जाई गई. दुराई मुरुगम परिवार इस कॉलेज का मालिक है. इसके अलावा दुराई मुरुगम के बेटे काठिर आनंद के वेल्लोर स्थित घर से भी 10.5 लाख कैश बरामद हुआ था. काठिर आनंद वेल्लोर से डीएमके उम्मीदवार थे. 10 अप्रैल को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट के बाद वेल्लोर जिला पुलिस ने आनंद और पार्टी के दो पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement