scorecardresearch
 

मारग्रेट अल्वा ने की इस्‍तीफे की पेशकश

चुनाव के मौके पर कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान औऱ बढ़ गया है. खबर है कि कांग्रेस महासचिव मारग्रेट अल्वा से सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

Advertisement
X
मारग्रेट अल्‍वा
मारग्रेट अल्‍वा

चुनाव के मौके पर कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान औऱ बढ़ गया है. खबर है कि कांग्रेस महासचिव मारग्रेट अल्वा से सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. पिछले दिनों अपने बेटे को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज अल्वा ने आरोप लगाए थे कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने टिकट बेचे थे. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था.

कहा जा रहा है कि मारग्रेट अल्वा ने पार्टी की अनुशासन समिति के चेयरमैन ए के एंटनी से मुलाकात करने के बाद अपना इस्तीफा भेजा है. हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं ये फिलहाल साफ नहीं है.

अल्वा कांग्रेस की अकेली ऐसी नेता नहीं हैं जिन्‍होंने खुलेआम ये आरोप लगया है कि पार्टी चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांट रही है. पार्टी के अनुसूचित जाति सेल के चेयरमैन योगेंद्र मकवाना ने भी ये आरोप लगा कर पार्टी को सन्न कर दिया था कि राजस्थान में दो महिला उम्मीदवारों से पार्टी नेताओं ने टिकट के बदले पैसे की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement