केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता तारिक अनवर ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) राजनीतिक दल नहीं है और उसके प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र में असामाजिक तत्वों के नेता हैं.
एनसीपी और उसके नेता शरद पवार एवं अजित पवार के बारे में शनिवार को ठाकरे द्वारा की गयी टिप्पणी के संबंध में पूछे जाने पर तारिक ने कहा कि मनसे को वह कोई राजनीतिक दल नहीं मानते और उसके प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र में असामाजिक तत्वों के नेता हैं
तारिक ने कहा कि उनका मानना है कि राज ठाकरे जैसे कई नेता आए और चले गए, वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उसके नेता शरद पवार तथा अजित पवार की बराबरी में खड़े होने की हैसियत नहीं रखते.
उन्होंने कहा कि जिसका देश के संविधान पर विश्वास नहीं एवं जो एकता एवं अखंडता में विश्वास नहीं रखता वैसे व्यक्ति से किसी की तुलना करना अपना समय बर्बाद करना है.
राज ठाकरे द्वारा इससे पूर्व उत्तर भारतीयों के खिलाफ छेड़े गए आंदोलन का जिक्र करते हुए तारिक ने कहा कि राज ठाकरे इसी तरह की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि राकांपा ने फैसला किया है कि ऐसे तमाम असामाजिक तत्वों से वह हर तरह की लड़ाई लड़ेगी.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान द्वारा मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मौनी कहे जाने को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर तारिक ने कहा कि किसी के बारे में कुछ भी कहना बहुत आसान है लेकिन यह समय बताएगा और देश की जनता तय करेगी कि कौन मौनी बाबा है ओर कौन सही मायने में देश के लिए उपयोगी हैं.
केन्द्र द्वारा हाल में पेश आम बजट के बाद विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए निर्धारित मापदंड में परिवर्तन किए जाने के प्रति आशान्वित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की तारीफ किए जाने से संबंधित सवाल पर तारिक ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि नीतीश ने बजट का स्वागत किया.