उड़ीसा के सुंदरगढ़ में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया. इससे उस ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतरी गई. मालगाड़ी का तीन डब्बा और इंजन पटरी से उतर गया. यह धमाका उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में बिसरा स्टेशन के पास हुआ.
इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना फिलहाल नहीं है. नक्सलियों ने करीब 15 से 20 फुट तक रेल ट्रैक उड़ा दिया था. नक्सलियों ने बारूदी सुरंग के जरिये ट्रैक उड़ा दिया जिससे मुंबई-हावड़ा रूट ठप हो गया. इस रूट पर चलने वाली बांम्बे मेल, समलेश्वरी एक्सप्रेस, सत्कल एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं.
इससे पहले सोमवार की रात नक्सलियों ने ट्रैक उड़ाकर भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को पटरी से उतार दिया था. गौरतलब है कि नक्सलियों ने छह राज्यों में सोमवार से दो दिनों के बंद का एलान कर रखा है.