scorecardresearch
 

माइकल जैक्‍सन की मौत से उठे कई सवाल

माइकल जैक्सन हमेशा के लिए चले गए लेकिन जिन हालात में ये घटना घटी है. इसे एकदम से सीधी-सादी भी नहीं मान सकते. माइकल की मौत में कई सवाल दिखाई पड़ते हैं.

Advertisement
X

माइकल जैक्सन ने कल वो खबर दी, जिसकी उम्मीद उनके चाहनेवालों को कतई नहीं थी. माइकल हमेशा के लिए चले गए लेकिन जिन हालात में ये घटना घटी है. इसे एकदम से सीधी-सादी भी नहीं मान सकते. माइकल की मौत में कई सवाल दिखाई पड़ते हैं.

जैक्‍सन की मौत से उठे कई सवाल
माइकल लौट कर कभी नहीं आएंगे लेकिन सिर्फ 50 साल की उम्र में किंग ऑफ पॉप का जाना इस मौत के पीछे कई सवाल भी छोड़ गया है. अगर एक होनहार कलाकार की असमय मौत होती है, तो सबसे पहला सवाल यही उठता है कि आखिर कौन है इसके लिए ज़िम्मेदार. दरअसल, जैक्सन के निजी डॉक्टर टॉमे टॉमे के लापता होने से भी माइकल की मौत पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस इस डॉक्टर की तलाश में है.

दर्द निवारक दवाएं लेते थे माइकल
माइकल दर्द निवारक दवाएं लेते थे माना जा रहा है कि उनकी मौत दवाओं के ओवरडोज़ से हुई. ब्रिटिश अखबार सन का दावा है कि डेमरॉल का इंजेक्शन लेने के बाद ही उनकी सांसें धीमी होती चली गईं. सूत्रों के मुताबिक टॉमे ने ही माइकल को ये इंजेक्शन दिया था जिसके बाद जैक्सन को दिल का दौरा पड़ा. लेकिन माइकल के एक पुराने दोस्त ने इस मौत पर एक और सवाल खड़ा कर दिया.

सेहत को लेकर बरती लापरवाही!
ब्रायन ऑक्समैन ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ये वो बात थी जिसके बारे में मैं हमेशा फिक्रमंद रहता था और जिसको लेकर मैंने कई बार चेतावनी भी दी थी. मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं मैंने इस बारे में उन्हें आगाह किया था. ऑक्समैन ने इशारो-इशारों में कह दिया कि माइकल की सेहत का ध्यान रखे बगैर उसे उसके अगले शो के लिए तैयार किया जा रहा था.

जानलेवा साबित हुई दवाएं

सवाल ये भी उठता है कि क्या माइकल को शो के लिए तैयार करने के चक्कर में ऐसी दवाइयां दी गईं जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई. पुलिस का दावा है कि जैक्सन की मौत से जितने भी सवाल उठ रहे हैं, उनका जवाब हासिल कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement