scorecardresearch
 

फेसबुक पर पीएमओ इंडिया के फर्जी पेज, कइयों ने किया लाइक

जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फेसबुक पेज बना है, तब से ही इस माध्यम पर पीएमओ इंडिया के नाम की फर्जी पेजों की बाढ़ सी आ गई है. जाने-अनजाने में कई लोग इन पेजों को लाइक भी कर रहे हैं और इस पर किए गए पोस्ट को शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
PMO इंडिया का फेसबुक पेज
PMO इंडिया का फेसबुक पेज

जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फेसबुक पेज बना है, तब से ही इस माध्यम पर पीएमओ इंडिया के नाम की फर्जी पेजों की बाढ़ सी आ गई है. जाने-अनजाने में कई लोग इन पेजों को लाइक भी कर रहे हैं और इस पर किए गए पोस्ट को शेयर भी कर रहे हैं.

 चौंकाने वाली बात यह है कि पीएमओ इंडिया का फेसबुक पेज वेरिफाइड है, बावजूद इसके कुछ फर्जी पेजों को 10 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. अगर ध्यान से देखा जाए तो कवर फोटो से ही साफ हो जाता है कि यह फर्जी पेज हैं, लेकिन कुछ पत्रकारों ने भी इसे लाइक किया है.

दरअसल, ये बात किसी से छिपी नहीं है कि मोदी के समर्थक फेसबुक पर उनसे ज्यादा सक्रिय हैं. इससे पहले, चुनाव के दौरान भी मोदी के निजी फेसबुक पेज के अलावा भी कई ऐसे ही फर्जी पेज थे.

 कुछ ऐसा ही असर अब पीएमओ इंडिया के फेसबुक पर आने के बाद होता दिख रहा है. पिछली सरकार में पीएमओ इंडिया का कोई पेज नहीं था, पीएम बनने के तुरंत बाद जैसे मोदी ने सोशल मीडिया के इस माध्यम पर कदम रखा, पीएमओ इंडिया के फर्जी पेज भी बन गए.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएमओ इंडिया के आधिकारिक फेसबुक पेज को पहचानने के कई तरीके हैं. एक तो आप इस पेज के लाइक के जरिए इसकी पहचान कर सकते हैं. आधिकारिक पेज को अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं, यह पेज वेरिफाइड है यानी पेज के कवर फोटो पर ब्लू रंग में Tik होता है.

Advertisement
Advertisement