लोकप्रिय भोजपुरी गायक मनोज तिवारी बहुजन समाज पार्टी में शामिल होना चाहते हैं लेकिन उनकी एक शर्त है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बसपा में शामिल होने को तैयार हूं अगर इसकी अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती राज्य में फिल्म सिटी बनाने का आश्वासन दें.’’ तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस मुद्दे पर मैं उनसे मिलना चाहता हूं.’’
भोजपुरी गायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने एक बार उनसे गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा था. ‘‘उस समय मैंने उत्तरप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की जरूरत की ओर उनका ध्यान आकषिर्त किया था.’’ छोटे राज्यों के बारे में उन्होंने कहा कि वह अलग ‘‘पूर्वांचल’’ बनाने के पक्ष में हैं.