प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पहली बार अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय हो गया है. इस बीच खबर है कि केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के लिए मनोहर पर्रिकर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद बनेंगें. सोमवार को वे राज्यसभा चुनाव का पर्चा दाखिल करने के लिए लखनऊ पहुंचेंगे.
मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा है कि शनिवार को पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग होगी, इसके बाद ही मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दूंगा. उन्होंने कहा, इसके बाद हमारे विधायक एक बैठक करेंगे और नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा.
इस बीच खुद मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को अपने केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर मुहर लगा दी. उन्होंने कहा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी जिम्मेदारी दें उसे आप स्वीकार कर लें. हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है.
रविवार यानी 9 नवंबर को हाने वाले मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में पर्रिकर को अरुण जेटली की जगह रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में बिहार और राजस्थान के कोटे से भी मंत्री बनाए जाएंगे. इसमें दस नए मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.
मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे बड़ी खबर यही है कि पर्रिकर को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. अब तक रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास है. इसके अलावा जगत प्रकाश नड्डा के साथ दस लोगों को भी केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.
इस बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. पीएम के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे.
पणजी में 25 अक्टूबर को अपने आवास 'महालक्ष्मी' पर इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में मनोहर पर्रिकर ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था कि केंद्रीय कैबिनेट में एक पद उनके हिस्से आ सकता है. पर्रिकर ने सीधे कहा, 'मोदी ने मुझसे कभी इस बारे में नहीं कहा, यदि इस बारे में मुझसे कहते हैं, तो विचार करूंगा. अफवाहों पर मैं ध्यान नहीं देता.' उन्होंने कहा, 'मैं पुल तभी पार करूंगा, जब वो मेरे सामने आएगा.'
केंद्रीय कैबिनेट में मनोहर पर्रिकर के शामिल होने की अटकलें मोदी सरकार के कैबिनेट गठन के समय से ही लगती रही है. 27 मई को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि आने वाले हफ्तों में जल्द ही एक फुल टाइम रक्षामंत्री की नियुक्ति हो सकती है.