हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व सैनिक रामकिशन की आत्महत्या पर विवादित बयान दिया है. खट्टर ने कहा है कि शहीद वह होता है जो सीमा पर शहीद होता है. उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने वाला शहीद नहीं हो सकता. वहीं, हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि जो आत्महत्या करता है उसे शहीद नहीं कहा जा सकता.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सैनिक कभी आत्महत्या नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि रामकिशन ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि विपक्ष लाश पर राजनीति कर रहा है और ये गलत है. सीएम ने कहा कि गरीब परिवार के नाते जो मदद की जाती है, वह की जा रही है. सीएम ने कहा कि रामकिशन के परिवार के पास सरकार के प्रतिनिधि पहुंचे हैं. फिलहाल उनके जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है.
शिवसेना का राहुल को समर्थन
वहीं, पूर्व सैनिक की खुदकुशी मामले में शिवेसना ने राहुल गांधी और केजरीवाल का समर्थन किया है. शिवसेना ने हिरासत में लेने की भी निंदा की है. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि पूर्व सैनिक के परिवार से बुरा बर्ताव करना गलत है और इसकी निंदा करते हैं.