scorecardresearch
 

सउदी मीडिया में छाया हुआ है मनमोहन का दौरा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सउदी अरब दौरा यहां के अखबारों में छाया हुआ है और खबरों में इसे ऐतिहासिक करार दिया गया है. बीते 28 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सउदी अरब दौरा यहां के अखबारों में छाया हुआ है और खबरों में इसे ऐतिहासिक करार दिया गया है. बीते 28 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है.
प्रोटोकॉल से हटकर शाह अब्दुल्ला के भाई और दूसरे उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सुल्तान बिन अब्दुल अजीज तथा पूरा सउदी मंत्रिमंडल शनिवार को हवाई अड्डे पर मनमोहन सिंह की अगवानी के लिए मौजूद था. मनमोहन सिंह सउदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रियाद पहुंचे थे.
सभी सउदी अखबारों के पहले पन्ने पर सिंह के रियाद आगमन की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं. अग्रणी समाचार पत्र ‘अरब न्यूज’ ने शीषर्क लगाया है, ‘‘भारतीय प्रधानमंत्री ऐतिहासिक यात्रा पर.’’ समाचार पत्र में शाह खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिंह और युवराज तथा शाही परिवार के अन्य सदस्यों की उनसे हाथ मिलाती हुई तस्वीरें प्रकाशित की गयी हैं.
1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यात्रा के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली सउदी अरब यात्रा है. ‘अरब न्यूज’ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश के हवाले से खबर दी है, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत हुआ है.’’

Advertisement
Advertisement