प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बुधवार को एम्स में ऐंजियोग्राफी की गयी. एम्स सूत्रों के अनुसार उनके हदय में कुछ अवरोध पाए गए. अब डॉक्टर अगले कदम के बारे में विचार कर रहे हैं.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि 76 वर्षीय सिंह मंगलवार को नियमित जांच के लिए एम्स गए थे. विभिन्न परीक्षणों के बाद प्रधानमंत्री अपने निवास लौट गए थे.
एम्स के डॉ. डी. के. शर्मा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नियमित जांच के लिए आए थे. विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की एक टीम ने उनका परीक्षण किया था.